Raju Shrivastav Death News In Hindi & English : लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav Death) ने बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 58 साल की उम्र आख़िरी सांस ली. 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. तभी से वह एम्स अस्पताल में भर्ती थे. लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 21 सितंबर को उन्होंने आख़िरी सांस ली.
राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav Death)ट्रेड मिल पर दौड़ रहे थे तभी उनके सीने में दर्द हुआ था और गिर पड़े थे. श्रीवास्तव के भतीजे अशोक श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था, ”वह दैनिक एक्सर्साइज कर रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रेड मिल से गिर गए थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया
राजू श्रीवास्तव के परिवार वाले इंतज़ार कर रहे थे कि उनकी हालत में सुधार हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजू श्रीवास्तव की मौत की पत्नी शिखा हैं और उनके दो बच्चे हैं.
राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav ) उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन थे. वह ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, जैसी फ़िल्मों में भी छोटे किरदार में दिखे थे. राजू श्रीवास्तव 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियों में आए थे.
राजू श्रीवास्तव के परिवार वाले इंतज़ार कर रहे थे कि उनकी हालत में सुधार हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजू श्रीवास्तव की मौत की पत्नी शिखा हैं और उनके दो बच्चे हैं.
राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav ) उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन थे. वह ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, जैसी फ़िल्मों में भी छोटे किरदार में दिखे थे. राजू श्रीवास्तव 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियों में आए थे.
Tags: #Raju Shrivastav#RAJU SHRIVASTAV CARDIAC ARREST ATTACK#Raju shrivastav death in hindi#RAJU SHRIVASTAV IN VENTILATOR#RAJU SHRIVASTAV LATEST HEATH update#Raju Shrivastava deatg#राजू श्रीवास्तवbolltwood-raju-shrivastav-death-news-comedian-raju-shrivastav-dies-found-in-aiimsCOMEDIAN RAJU SHRIVASTAV DEATHCOMEDIAN RAJU SHRIVASTAV PAASED AWAYRAJU SHRIVASTAV DEATH NEWS IN HINDIRAJU SHRIVASTAV IN CRITICAL CONDITIONSराजू श्रीवास्तव दिल का दौराराजू श्रीवास्तव मृत्यु